छत्तीसगढ़ | पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज : जानिए पूरा मामला

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला एक शिक्षक की आत्महत्या का है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रधानपाठक देवेंद्र कुमेटी ने शिक्षक दिवस के दो दिन पूर्व फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी।

सुसाइड नोट के आधार पर हुई एफआईआर

मृतक शिक्षक ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने पूर्व मंत्री मो अकबर सहित तीन अन्य लोगो को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया था। पुलिस ने जानकारी दी कि सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 108, 3(5) के तहत बालोद जिले के डोंडी थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस अब इस पुरे मामले की गहन जांच भी कर रही है।

देवेन्द्र कुमेटी के आत्महत्या मामले मे बालोद जिले के डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तथत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे पूर्व मंत्री के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया तो वहीं अन्य लोगो के खिलाफ नौकरी के नाम पर 420 ठगी का भी मामला दर्ज हुआ । मामले में 40 से अधिक लोगो से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा का ठगी करने की शिकायत मिली है ।

ये भी पढ़ें :-  मवेशी मुक्त सड़क : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, रोडमैप और क्रियान्वयन को लेकर मांगा जवाब
खबर को शेयर करें