छत्तीसगढ़ में हुआ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन, खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद फिर से खेल अलंकरण समारोह आयोजित हुआ.इस दौरान प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया.जिसमें सीएम विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. राज्य खेल अलंकरण 2024 के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने राज्य के लिए शहीद होने वाले वीरों के परिवारों को भी सम्मानित किया. खेल अलंकरण समारोह 2024 के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृज मोहन अग्रवाल के साथ खेल एवं युवा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ओलंपिक पदक लाने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान :

इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों का और उनके परिवार का अभिनंदन करता हूं. राज्य में खिलाड़ियों को पिछले पांच सालों में कोई सम्मान नहीं दिया गया. छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से आज राज्य का नाम गौरव किया है. उन्हें सम्मानित करने का मुझे अवसर मिला है. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि ओलंपिक खेलों में छत्तीसगढ़ का जो भी खिलाड़ी जीतेगा उसे सरकार सम्मानित करेगी. गोल्ड मेडल जीतने वाले को सरकार 3 करोड़ रुपए का पुरस्कार देगी. रजत पदक वाले को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को एक करोड़ रुपए देगी.

”छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले इसके लिए हम लोग काम करेंगे.केंद्र सरकार से हमने खेल प्रस्तावों के लिए कई तरह की योजनाओं को भेजा है. हमें इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार हमें उन योजनाओं को पास करेगी. खिलाड़ियों के लिए खेल में जो भी संसाधन की कमी होगी. हमारी सरकार पूरा करेगी. अभी बिलासपुर में नए स्टेडियम साथ ही 1505 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण किया जा रहा है. नया रायपुर में 62 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम और फुटबॉल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. कबड्डी और तीरंदाजी अकादमी के संचालन करने की योजना है.

सीएम साय के नेतृत्व में बना खेल का माहौल :

इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत रमन सिंह ने की थी. इस कार्यक्रम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है. खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल का माहौल बना है.

पिछले 5 सालों में यहां पर यह सभी गतिविधियां बंद हो गई थी. 14 मार्च 2024 को सरकार बनने के मात्र एक महीने के भीतर हमने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था. एक करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप खिलाड़ियों को मिलेगा.

टंकराम वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री

पूर्व सीएम ने मौजूदा सरकार के काम को सराहा :

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाने की कई वजह रही है. भूपेश बघेल की सरकार ने खिलाड़ियों का सम्मान नहीं किया और जो सरकार खेल और खिलाड़ियों का सम्मान नहीं कर सकती वह सरकार नहीं रह सकती है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने इस बात को साबित कर दिया. मैं इस सरकार में विष्णुदेव साय और टंकराम वर्मा को बधाई देता हूं कि 7 महीने के कार्यकाल में दो बार खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है.

”5 सालों में भूपेश बघेल सरकार ने जो नहीं किया था वह 7 महीने के कार्य के दौरान मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने कर दिया.छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है इन्हें अवसर मिलेगा तो यह ओलंपिक में गोल्ड लाने के प्रतिभा रखते हैं. छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में खेलो इंडिया के लिए प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है और यह छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के व्यवस्था को बदलेगा.

खबर को शेयर करें