नारायणपुर: बस्तर में अमन और शांति के लिए शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा अबूझमाड़ पीस मैराथन रेस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 11 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
नारायणपुर जिला प्रशासन के द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में अमन और शांति के लिए अबूझमाड़ पीस मैराथन रेस का आयोजन किया गया। 21 किमी की इस मैराथन रेस में लगभग 11 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मैराथन रेस में पहला पुरुस्कार 1 लाख 21 हजार रुपये और दूसरा पुरस्कार हजारों को पछाड़ते हुए मेघालय से रेस में हिस्सा लेने यहां पहुँचे सेना के जवान शंकर माथन विजेता बने। वहीं दूसरे स्थान पर केन्या के सिमोन रहे।