फारुक मेमन
गरियाबंद: जिले के जोबा क्षेत्र के केरा गांव में एक तेंदुए की लाश कूंए में पड़ी हुई मिली है. लाश कूंए में पिछले दो दिन से पड़ी होना बताया जा रहा है. वन विभाग को एक चरवाहे के माध्यम से तेंदुए की लाश कूंए में पड़ी होने की सुचना मिली.
सुचना प्राप्त होने पर वन विभाग ने तेंदुए की लाश को गरियाबंद से 3 किलोमीटर दूर ही ईको सेंटर में लाकर रखा है. वन मुख्यालय में भी लाश को रखने की पर्याप्त जगह होने के बावजूद इकोसेंटर में लाश को रखा जाना संदेहास्पद लग रहा है. पुरे मामले में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये जा रहें हैं.
वन विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त तेंदुए का पोस्टमार्टम कल डॉक्टरों की उपस्थिति में किया जाएगा और वन विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.