रायपुर: ग्राम पंचायत सड्डू के निवासी डॉ नरेंद्र कुमार यादव ने जेल में रहकर 271 मतों से सरपंच चुनाव जीत लिया है। इस पंचायत चुनाव में जेल से चुनाव जीतने वाले राज्य के पहले सरपंच है। उनके वकील का दावा है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में जेल से किसी व्यक्ति ने सरपंच चुनाव नहीं जीता है।
नरेंद यादव के ऊपर दहेज हत्या का आरोप है वे इसी आरोप में जेल में हैं। जिनका मामला रायपुर जिला न्यायालय में विचाराधीन है। 16 मई 2018 को इनकी पत्नी सुनीता यादव की मौत हो गई थी जिसके बाद पत्नी के परिजनों ने इनपर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 2009 में भी इन्होंने सरपंच चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे। इस बार भी इनके समर्थकों और गांव के लोगों के कहने पर इन्होंने जेल से पर्चा भरा और चुनाव में विजय भी हो गए।
सुड्डू ग्राम पंचायत के कुल मतदाताओं की संख्या 1640 है जिसमें 1544 मतदाताओं ने मतदान किया था। यहां चुनाव मैदान में 5 प्रत्याशी थे जिसमें नरेंद्र कुमार यादव को 799 वोट मिला और वे 271 वोट आए विजयी घोषित किये गए।