BIG BREAKING : बस्तर से किरण देव, लता उसेंडी और केदार कश्यप को मिली जीत

Chhattisgarh election results 2023 : बस्तर संभाग से बड़ी खबर आ रही है. जहां जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के किरण देव और कोंडागांव विधानसभा में लता उसेंडी और नारायणपुर से केदार कश्यप ने जीत हासिल कर ली है.

जगदलपुर विधानसभा से भाजपा के किरण देव ने 30 हजार 121 वोट तो कोंडागांव लता उसेंडी ने 19 हजार वोटों से जीत हासिल की है वहीँ केदार कश्यप ने 18990 मतों से जीत हासिल की है. इन सभी सीटों की औपचारिक घोषणा होना बाकि है.

खबर को शेयर करें