धमतरी: Tik-Tok एक बार फिर जानलेवा बन गया. गंगरेल बांध में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, लकड़ी के नाव पर सैर करते परिवार की नाव Tik-Tok के चक्कर में पलट गयी। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची अभी तक लापता है। घंटों गुजर जाने के बाद भी अब तक तीसरे का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च कर रही है। घटना के ठीक पहले का परिवार के सदस्यों का एक Tik-Tok वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लकड़ी के नाव में महिला, पुरूष और बच्चे सहित 12 लोग दिखायी दे रहे है। घटना 28 जनवरी की है।
नारायणपुर से एक परिवार कोलियारी थाना अकलाडोंगरी क्षेत्र में घूमने आया था। शाम 4 बजे सभी ने नाव से डैम घुमने निकले निकले । बांध के किनारे लकड़ी के नाव में 12 लोग सवार होकर सैर करने लगे। इस बीच हवाएं तेज होने लगी और बांध के लहर से पानी नाव में भरने लगा। बैठे लोग पानी को खाली करते जा रहे थे, लेकिन इसी बीच नाव तेज लहरों व हवा के झोंकों के बीच नाव पलट गयी। हादसे में कुछ लोगों ने अपनी तैरकर बचा ली। वहीँ सुमित्रा नाग, निवेदिका की मौत हो गई।