RAIPUR | कोरोना के BF.7 वैरिएंट ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी, 2 लोग पॉजीटिव आए, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

रायपुर: देश-दुनिया में तबाही मचने वाला कोरोना के BF.7 वैरिएंट ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ में दिसंबर के पहले सप्ताह में 12 लोगों के भेजे गए कोरोना पाजिटिव सैंपल में से दो में ओमिक्रान बीएफ.7 सीरीज का वैरिएंट पाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BF.7 वैरिएंट चीन में मिल रहे हैं और उनसे दहशत है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मिला वैरिएंट काफी हल्का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली से आई महिला के सैंपल में बीएफ.7.4.1 सब वैरिएंट और रायपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के सैंपल में बीए.2.75.2 वैरिएंट मिला है। बताया गया कि छत्तीसगढ़ से 12 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 7 की रिपोर्ट आ चुकी है, 5 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना के नये वैरिएंट BF.7 के मरीज मोलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

खबर को शेयर करें