SUKMA | भोजपुरी गाने में डांस कर CRPF के जवानों ने मनाया नया साल, देशवासियों से की भावुक अपील

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बड़े ही उत्साह के साथ नया साल मनाया जा रहा है। सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों ने दोरनापाल स्थित वाहिनी मुख्यालय में नया साल मनाया। रात 12 बजे के बाद सभी जवानों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया। इस दौरान जवानों ने देश की रक्षा के लिए शहीद हुए सभी जवानों को नमन किया। जवानों ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशवासियों को नये साल की बधाई दी। सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी दोरनापाल मुख्यालय में तैनात जवान ने नए साल के जश्न मानने के साथ साथ भोजपुरी,पंजाबी,असम की पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।

संजय कुमार यादव द्वितीय अधिकारी सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी ने बताया कि जवानों ने नया साल बड़े ही उत्साह से मनाया। उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही शहीद जवानों को याद करते हुए उनके शहादत को नमन किया। जवानों ने शहीदों के परिवार वालों के लिए नये साल में सहानुभूति प्रकट की।

लोगों से की भावुक अपील
संजय कुमार यादव ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य भी तरक्की करे। छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रौशन हो। उन्होंने कामानाओं के साथ छत्तीसगढ़ वासियों और समस्त देशवासियों को नये साल की बधाई दी। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त हम देश की सेवा में अपने घरों से दूर हैं। इस दौरान आप सभी हमारे परिवार का मुश्किल समय में साथ दें।

प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है नया साल
छत्तीसगढ़ में नया साल लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहे हैं। नये साल में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। राजधानी रायपुर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

खबर को शेयर करें