बिज़नेस डेस्क: मारुति सुजुकी कंपनी लगातार BS6 इंजन से लैस गाड़ियों को लॉन्च करने में जुटी है. अब मारुति सुजुकी ने ईको को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. दरअसल मारुति सुजुकी इको तेजी से बाजार में पकड़ बना रही है. ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 सबसे बुरा रहा था. लेकिन इस दौर में भी Eeco की बिक्री में 2018 के मुकाबले 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
2018 की तुलना में 2019 में 34 फीसदी की ग्रोथ
दअसल साल 2018 में Maruti Suzuki Eeco की कुल 84,565 यूनिट्स बिकी थीं. जबकि साल 2019 में कुल 1,14,105 यूनिट्स बिकीं. 2018 की तुलना में 2019 में 34 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. मारुति Eeco को पर्सनल और कमर्शियल दोनों में इस्तेमाल किया जाता है.
दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 3.81 लाख रुपये
मारुति की इस सेवन सीटर MPV साल 2019 में टॉप-10 सेलिंग की कारों की लिस्ट में शामिल है. अगर कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 3.81 लाख रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 6.84 लाख रुपये है. कंपनी को उम्मीद है कि BS-6 नॉर्म्स के साथ ईको आने से बिक्री में और इजाफा होगा.
ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स
नई इको में 1.2-litre पेट्रोल BS6 इंजन दिया गया है. जो 73hp की ताकत और 101Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबिक्स की सुविधा है. मारुति इको CNG टेक्नोलॉजी से भी लैस है. नई मारुति Eeco में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी
मारुति के इस MPV में 5, 6 और 7 लोगों के बैठने की जगह का ऑप्शन मिलता है. ग्राहक इसे अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं. इको को मारुति ने जनवरी 2010 में पेश किया था. इसकी अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.
इको 16.11 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है
कंपनी की मानें तो पेट्रोल वाली इको 16.11 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा इसका CNG वेरिएंट 21.8 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देता है. कंपनी के मुताबिक Eeco की कुल बिक्री का 17 फीसदी हिस्सा सीएनजी वाला होता है.