Bank Holiday | नए साल में आधे महीने होगा बैंकों में काम, शनिवार और रविवार मिलाकर 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो जनवरी महीने में कुल 14 दिन बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। ऐसे में यह जरूरी है कि अगर आप बैंक शाखाओं पर जाकर अपना काम निपटाने के मूड में हैं तो जनवरी महीने की बैंक छुट्टियों पर एक नजर डाल लें, ताकि ब्रांच पर पहुचने के बाद शाखा बंद रहने से आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नए साल 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की गई हैं उसके अनुसार जनवरी महीने में प्रत्येक रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावे दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन में कुछ छुट्टियां पूरे भारत में बैंक शाखाओं में रहेंगी जबकि कुछ छुट्टियां स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर किसी खास राज्य में ही रहेंगी। हालांकि बैंक उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह हाेगी कि इन छुट्टियों के दौरान भी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं आम दिनों की भांति ही  काम करती रहेंगी। इस तरह बैंकों के ग्राहक इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं।

जनवरी महीने के पहले दिन यानी एक 1 जनवरी को ही रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावे 8,15, 22 और 29 जनवरी को भी रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। जबकि 14 जनवरी के दिन दूसरा शनिवार और 28 जनवरी के दिन चौथा शनिवार होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। 26 जनवरी ऐसे तो गुरुवार का दिन है पर गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी।


आइए डालते हैं जनवरी 2023 में कुल बैंक छुट्टियों पर एक नजर- 

तारीखछुट्टी का कारणकहां बंद रहेंगी बैंक शाखाएं
1 जनवरीसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)संपूर्ण भारत में
2 जनवरीनए साल की छुट्टीमिजोरम
8 जनवरीसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)संपूर्ण भारत में
11 जनवरी मिशनरी दिवसमिजोरम
12 जनवरीस्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल
14 जनवरीमकर संक्रांति/माघ बिहुगुजरात, कर्नाटक, असम सिक्किम, तेलंगाना
15 जनवरीपोंगल/रविवारसंपूर्ण भारत में
22 जनवरीसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)संपूर्ण भारत में
23 जनवरीनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीअसम
25 जनवरीराज्यत्व दिवसहिमाचल प्रदेश
26 जनवरीगणतंत्र दिवससंपूर्ण भारत में (राष्ट्रीय छुट्टी)
28 जनवरीदूसरा शनिवारसंपूर्ण भारत में
29 जनवरीसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)संपूर्ण भारत में
31 जनवरीमीदममीफीअसम
खबर को शेयर करें