नई दिल्लीः भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishaan Kishan) इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया है. ईशान किशन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले और सबसे कम उम्र के दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर (Cricketer) भी बन गये हैं. इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
ईशान किशन (Ishaan Kishan) मूल रूप से बिहार से हैं, लेकिन वो झारखंड के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं. जबकि IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. साल 2016 के Under-19 World Cup में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके ईशान को इसी साल IPL में ‘गुजरात लॉयंस’ ने ख़रीद लिया था. जबकि साल 2022 में ‘मुंबई इंडियंस’ ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. इसके बाद उन्हें जब भी टीम इंडिया में मौका मिला उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. केवल 24 साल की उम्र में ईशान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
ईशान किशन (Ishaan Kishan) को साल 2016 में आईपीएल में पहली बार ‘गुजरात लॉयंस’ ने केवल 40 लाख रुपये में ख़रीदा था, लेकिन वो तब 5 मैचों में केवल 42 रन ही बना सके थे. अगले सीज़न ईशान ने 11 मैचों में 277 रन बना डाले. इसके बाद साल 2018 के मेगा ऑक्शन में ‘मुंबई इंडियंस’ ने उन्हें को 6.20 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया. जबकि साल 2022 में ‘मुंबई इंडियंस’ ने उन्हें फिर से 15.25 करोड़ करोड़ रुपये में ख़रीदा.
ईशान की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल
ईशान किशन (Ishaan Kishan) आज काफ़ी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं. उनके पास करोड़ों की कार्स (Ishan Kishan Car’s Collection) और महंगी घड़ियों का कलेक्शन है. ईशान के पास BMW 5 Series (72 लाख रुपये), Ford Mustang (92 लाख रुपये) और Mercedes Benz C-Class (1.05 करोड़ रुपये) जैसी लग्ज़री कार्स हैं.
10 करोड़ का आलीशान घर
ईशान किशन (Ishaan Kishan) का बिहार की राजधानी पटना में एक आलीशान घर है, जिसकी क़ीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय पेशे से बिल्डर हैं. इसलिए उन्होंने रियल इस्टेट में भी अच्छा ख़ासा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
ईशान किशन की नेटवर्थ
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की सलाना इनकम 7 करोड़ रुपये के क़रीब है. वो आईपीएल से हर साल 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं. इसमें ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई भी शामिल है. टीम इंडिया में खेलने के लिए उन्हें 1 वनडे के 6 लाख रुपये, जबकि 1 T20 मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, वर्तमान में ईशान किशन की नेट वर्थ (Ishan Kishan Net Worth 2022) 45 करोड रुपये के करीब है.
अदिति हुंडिया है ईशान की गर्लफ़्रैंड
ईशान किशन के दोहरे शतक से ज़्यादा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) की चर्चा हो रही है. पेशे से मॉडल अदिति कई बार अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं. ईशान जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं अदिति सोशल मीडिया पर पोस्ट ज़रूर करती हैं. ईशान के दोहरे शतक के बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया. अदिति 2017 में ‘मिस इंडिया कॉन्टेस्ट’ में फ़ाइनिलिस्ट रही थीं. इसके बाद 2018 में उन्होंने ‘मिस सुपरनेशनल इंडिया’ का ख़िताब जीतकर सुर्ख़ियां बटोरी थीं. वो कई म्यूजिक वीडियोज़ और विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं.
ईशान क्यों पहनते जर्सी नंबर 51?
साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफ़िशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने बताया था कि उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 51 इसलिए चुना क्योंकि उनकी मां ने उन्हें ये नंबर को चुनने के लिए कहा था.