कवर्धा: जिला अस्पताल से विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. ड्यूटी में लापरवाही के इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले उसके बीमार होने और झटके आने की शिकायत पर उसे जिला जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान शाम को बाथरूम जाने के बहाने हथकड़ी निकलवा कर जा रहा था. तभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए ड्यूटी में तैनात प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी का नाम सनी चौरसिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के अनुसार, फरार कैदी सनी चौरसिया यूपी के फतेहाबाद जिले के सारंगपुर थाना का रहने वाला है. उसे कुकदूर पुलिस ने गत 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और उस पर धारा 363 366 376(2)N 342 IPC 4,6 पॉक्सो एक्ट लगाई गई थी. तब से वह जेल में ही बंद था. कोतवाली पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है. जिला अस्पताल से कैदी फरार मामले में इनाम की घोषणा की गई है.
कवर्धा के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने फरार कैदी का सुराग बताने वाले को पांच हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है. गुरुवार की शाम को जिला जेल का विचाराधीन कैदी सनी चौरसिया जिला अस्पताल से उपचार के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इससे पहले भी जिला अस्पताल से ही कैदी फरार हुआ था और उसे भी उपचार के लिए लाया गया था. लेकिन, इस घटना से भी पुलिस ने कोई सबक नहीं ली और वही घटना फिर से दोहराई गई.
अब तक फरार कैदी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे पहले भी दो कैदी जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हो चुके हैं. जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. कैदी फरार मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद उन्हें न्यू पुलिस लाइन में अटैच किया गया है. जांच के बाद आगेकी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.