दुर्ग। पुलिस का दावा है कि ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने क्राइम सीरियल देखकर घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि शर्मा अपनी पत्नी मंजू और एक एक पुरुष को जिंदा जलाकर फरार हो गया था। धुएं के कारण दम घुटने से 2 माह की बच्ची की मौत हो गई थी। आरोपी रवि शर्मा को क्राइम सीरियल देखने के बाद जिंदा जलाकर घटना को अंजाम देने का ख्याल आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।