सोहेल रज़ा
जगदलपुर। पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से 210 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह घटना नगरनार पुलिस थाना क्षेत्र की है। बुधवार को पुलिस ने इनोवा में से 210 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में इनोवा गाड़ी के ड्राइवर मोहम्मद वकील को आरोपी बनाया है। आरोपी ड्राइवर बिलासपुर का रहने वाला है।
नगरनार टीआई शिव शंकर गेंदले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग उड़ीसा की ओर से गांजा लेकर आ रहे हैं इसके बाद नाकेबंदी की गई इसी दौरान सफेद रंग की इनोवा से 42 पैकेट गांजा बरामद किया गया।