RAIPUR | 30वें जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का शुभारंभ, सीएम बघेल ने कहा- बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है

रायपुरः छत्तीसगढ़ के 30वें जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का आज सीएम भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया। सीएम ने बातचीत में कहा- यहां की जनता चाहती थी कि यह जिले का स्वरूप ले जो आज मूर्त में साकार हो गया है। आज लोगों का संघर्ष जीत गया है। इस अवसर पर मैं सभी को बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

जब सीएम से ईडी, आईटी छापे को लेकर सवाल किया तो उन्हें दिलचस्प ढंग से जवाब देते हुए कहा कि मैंने जब भी ईटी मैंने ईटी रेड की भविष्यवाणी की है, वो साकार हुई है। झारखंड चुनाव, उत्तरप्रदेश का चुनाव इसका उदाहरण है। छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी का फिर से छापा पड़ेगा।
ये
उन्हांेने कहा हमारी सरकार विकास कर रही है बीजेपी सत्ता में आने के सपने देख रही है। ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही तो हैं। आदिवासी और किसानों की योजनाओं को बीजेपी रेवड़ी कहती है। आम जनता गरीब को देते हैं तो इन लोगों को लगता है कि यह रेवड़ी है।

खबर को शेयर करें