RAIGARH | राज्य के कर्मचारियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम पर लौटने की अपील की, कहा- कई योजनाएं चला रहे, ये सब रेवड़ी है क्या?

रायगढ़ः राज्य के कर्मचारियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम पर लौटने की फिर से अपील की है। उन्होंने पूछा क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है। मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है।

डीए के सवाल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि हम शनिवार रविवार छुट्टी दे रहे हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू भी की है। मैं फिर से अपील करता हूं काम पर वापस आएं कर्मचारी। सीएम ने कहा, हम शिक्षकों की लगातार भर्ती कर रहे हैं, पुलिस में भी लगातार भर्ती हो रही है। मैं सवाल करता हूं कि हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को लाभ दे रहे, मुफ्त में लोगों का इलाज करा रहे, बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ा रहे, ये सब रेवड़ी है क्या? छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिकता की कोई जगह नहीं है, ये यहां की जनता कई बार बता चुकी है।

खबर को शेयर करें