JAGDALPUR | बस्तर रेल आंदोलन ने मलकानगिरी में रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा, रेल सुविधाओं के विस्तार में आ रही बाधाओं की चर्चा की

जगदलपुर: बस्तर रेल आंदोलन की ओर से आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मलकानगिरी में मुलाक़ात की गई तथा बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार में आ रही बाधाओं की चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।

दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेल लाइन की आवश्यकता बताते हुए उनसे इस संबंध में शीघ्र समाधान की अपेक्षा की।
रेल मंत्री ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस बाबत पूरी जानकारी माँगी व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा रेल मंत्री वैष्णव को बस्तर आने भी आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से भी स्मृति चिन्ह भेंट करते ज्ञापन दिया गया।।
आज के ज्ञापन में बस्तर से आये प्रतिनिधि मंडल में दसरथ कश्यप मनीष शर्मा किशोर पारख संपत झा श्याम सोमानी भवँर बोथरा विमल बोथरा रोहित सिंह बेस किशोर दुग्गड़ सुनील सहित दस सदस्यीय कमेटी ने मुलाकात की।

खबर को शेयर करें