KANKER | सांसद मोहन मांडवी का आदिवासी समाज कार्यक्रम में जमकर हुआ विरोध, जमकर हुई नारेबाजी

कांकेर: जिले में आदिवासी समाज के कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मांडवी का जमकर विरोध हुआ, जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल आदिवासी समाज के मरका पंडुम यानि चैतरई पर्व कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद मोहन मंडावी को आदिवासी समाज के एक गुट के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

सासंद मोहन मंडावी कार्यक्रम के मंच से उतर कर जब अपने वाहन की ओर बढ़ रहे थे तभी आदिवासी समाज के युवाओं के गुट ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी कर दी। सासंद मोहन मंडावी पर आदिवासी समाज के युवाओं ने आदिवासी नही होने का आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई और मोहन मंडावी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताया गया कि समाज के कार्यक्रम के दौरान मोहन मंडावी ने समाज से हटकर अलग मुद्दे पर अपने भाषण में जोर दिया था, जिससे समाज का एक गुट नाराज हो गया था। भारी विरोध के बाद मोहन मंडावी कार्यक्रम स्थल से जल्दी ही निकलने के लिए मजबूर हो गए। उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जैसे तैसे बाहर निकालकर गाड़ी में बैठाया और रवाना किया।

खबर को शेयर करें