रायपुर : अमित जोगी इन दिनों मुम्बई में हैं. मुम्बई में उनका इलाज चल रहा है. इलाज़ के दौरान अमित की सर्जरी की गई है. यह सर्जरी 3 दिन में पूरी हुई. सर्जरी के बाद अमित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अवेंजर फ़िल्म के खलनायक थैनोस के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो में अमित थैनोस के जैसे दिख रहे है.
उन्होंने लिखा :-
“खुद पर हँसना भी सेहत के लिए फ़ायदेमंद होता है. मुंबई में इलाज- ३ दिनों तक लगातार लगभग ३० घण्टे चली सर्जरी- के दौरान कुछ दिनों के लिए मेरी शक्ल अवेंजर फ़िल्म के खलनायक थैनोस जैसे बन गई है- और वो भी बिना CGI, स्पेशल इफ़ेक्ट या मेकअप के ! शायद इस फ़ोटो को देखने के बाद कोई निर्माता अपनी पिक्चर में मुझे कोई रोल ही दे दें. इसका भी अपना आनंद है.”
अमित जोगी की यह फोटो ज़बरदस्त वायरल हो रही है.