जगदलपुर। नगर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कांग्रेस ने सम्मान किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर में आयोजित जनमत का सम्मान कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति एवं पार्षदों का सम्मान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभारी सचिव चंदन यादव एवं अन्य वरिष्ठ मंत्रीगणों ने किया।
इस दौरान जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में महापौर सफीरा साहू सभापति कविता साहू पार्षद यशवर्धन राव एवं विक्रम सिंह डांगी सम्मान गुलाब का फूल भेंटकर किया गया।