रायपुर: राज्य में सन्चालित 656 अंग्रेजी शराब दुकानों की बिक्री से एक वर्ष में ही राज्य सरकार को 1800 करोड़ से अधिक की आय हुई। विधानसभा में पूछे गए दो अलग अलग प्रश्नों के जवाब में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसकी जानकारी दी।
विधायक छन्नी चंदू साहू ने सदन में प्रश्न पूछा था कि राज्य में देशी व विदेशी मदिरा के कितने काउंटर हैं? उन्होंने देशी व विदेशी मदिरा के अलग अलग दुकानों की जिलेवार जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में 199 देशी शराब दुकानों में 422 काउंटर हैं। इसी तरह 304 विदेशी शराब दुकानों में 656 काउंटर हैं। इसी तरह राज्य भर में कम्पोजिट मदिरा (देशी व विदेशी दोनो) के 138 दुकान हैं जिसमे 370 काउंटर हैं। प्रीमियम मदिरा के 21 दुकानों के 43 काउंटर हैं।
राज्य भर में सभी तरह के शराब दुकानों को मिलाकर 662 दुकान हैं जिसके 1491 काउंटर हैं। जवाब के साथ दी गयी सूची का अवलोकन करने से स्प्ष्ट हैं कि सर्वाधिक दुकानें राजधानी रायपुर में हैं। रायपुर जिले में सभी तरह के शराब दुकानों को मिला कर 76 शराब दुकान हैं जिसके कुल 255 काउंटर हैं। राजधानी के बाद न्यायधानी बिलासपुर में सभी तरह के मिलाकर 69 दुकानें हैं जिसका 136 काउंटर हैं।
विधायक किस्मत लाल नँद ने 1 जनवरी 21 से 31 दिसम्बर 21 तक अंग्रेजी शराब की बिक्री व उसके आय के सम्बंध में जानकारी मांगी. जिसका जवाब पेश करते हुए आबकारी मंत्री ने बताया कि उक्त समय अवधि में राज्य में 2,36,20,864( दो करोड़ छत्तीस लाख बीस हजार आठ सौ चौसठ) फ्रूफ लीटर विदेशी मदिरा(स्प्रिट) व 1,68,10,379( एक करोड़ अड़सठ लाख दस हजार तीन सौ उन्यासी) बल्क लीटर विदेशी मदिरा(साल्ट) की बिक्री हुई है। उक्त बिक्री से 1809,26,93,022 (एक हजार आठ सौ नौ करोड़ छब्बीस लाख तिरानबे हजार बाईस) रुपये का आय प्राप्त हुआ है।