CRICKET | विराट कोहली को 100वें टेस्ट मैच में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कप्तान रोहित शर्मा का गले लगकर किया शुक्रिया

मोहाली: श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट विराट कोहली (Virat Kohli 100th test) के लिए खास है। पूर्व भारतीय कप्तान का यह 100वां टेस्ट मैच है। खेल के दूसरे दिन यानी शनिवार को जब भारतीय टीम मैदान पर फिल्डिंग करने उतरी तब कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान विराट का मस्तमौला अंदाज भी देखने को मिला। रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-ब्रेक से ठीक पहले भारत ने अपनी पहली पारी 574/8 पर घोषित की थी। श्रीलंका को रोकने जब भारतीय फिल्डर्स मैदान पर उतरने वाले थे, उससे पहले खिलाड़ी हाथ उठाकर एक-दूसरे के सामने खड़े हो गए। कोहली भागते हुए इसके बीच से निकले और फिर पलटकर अपने कप्तान को गले लगा लिया। उस वक्त मैदान का माहौल देखने लायक था।

मैच से पहले भी विराट कोहली को सम्मानित किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बकायदा मैदान पर सम्मान समारोह आयोजित किया। तब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 100वें टेस्ट में उन्हें कैप थमाई थी। द्रविड़ ने इस मौके पर कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप इसके हकदार थे और आपने इसे कमाया है। और जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं- इसे डबल करो।’

विराट कोहली ने भी इसके बाद महान भारतीय बल्लेबाज को धन्यवाद दिया। कोहली ने कहा था, ‘शुक्रिया राहुल भाई। यह मेरे लिए बहुत खास लम्हा है। मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरा भाई, मेरे बचपन के कोच स्टैंड्स में हैं।’ कोहली ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। कोहली ने कहा, ‘क्रिकेट एक टीम गेम है और आप सब लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। मैं बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’

खबर को शेयर करें