नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए एक भावुक चिट्ठी लिखी है। मंगलवार को युवराज ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मेसेज साझा किया है। युवराज ने लिखा है कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को एक क्रिकेटर और इनसान के रूप में बड़ा होते हुए देखा है। युवराज और विराट ने भारतीय टीम के साथ में कई मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी दोनों साथ खेले हैं। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है।
युवराज ने कहा कि कोहली ने किस तरह अपनी मेहनत और समर्पण के जरिए कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि विराट रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कई मैच और जितवाएं।
युवराज ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के एक छोटा सा लड़के से @imvkohli बनने की कहानी। मैं यह स्पेशल जूते तुम्हें डेडिकेट करना चाहता हूं। कप्तान के तौर पर तुम्हारे करियर ने दुनियाभर के करोड़ों फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम जैसे हो, वैसे ही रहो। जैसा खेलते हो, वैसा ही खेलते रहो और देश को गौरवांवित महसूस करवाते रहो।’
युवराज ने आगे लिखा, ‘विराट, मैंने तुम्हे एक क्रिकेटर और इनसान के तौर पर बड़ा होते हुए देखा है। एक युवा जो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चला है। तुम अब स्वयं एक महान खिलाड़ी बन चुके हो, जो नई पीढ़ी को राह दिखा रहा है। मैदान पर खेल के लिए तुम्हारा अनुशासन और जुनून हर भारतीय बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘साल-दर-साल तुमने अपने क्रिकेटर का स्तर ऊंचा किया है। और इस शानदार खेल में अभी तक इतना हासिल कर चुके हो जो मुझे तुम्हारे करियर में कामयाबी के नए अध्याय देखने के लिए उत्साहित कर रहा है। तुम एक महान कप्तान रहे हो और एक शानदार लीडर। मैं उम्मीद करता हूं कि रनों का पीछा करते हुए, जिसके लिए तुम मशहूर हो, शानदार पारियां खेलो।’
युवराज ने कोहली को गोल्डन बूट का एक स्पेशल एडिशन भी गिफ्ट किया। उन्होंने यह भी लिखा कि यह स्टार बल्लेबाज दुनिया के लिए भले ही ‘किंग कोहली’ हो लेकिन उनके लिए वह हमेशा चीकू ही रहेगा।
युवराज ने अंत में लिखा, ‘मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। अपने भीतर आग हमेशा जलती रहने देना। तुम एक सुपरस्टार हो। तुम्हारे लिए एक खास गोल्डन बूट। अपने देश को यूं ही गौरवांवित करते रहो।’