‘राजिम मेला’ के लिए समिति की बैठक 17 जनवरी को, गृहमंत्री करेंगे अध्यक्षता

फारूक मेमन
गरियाबंद।
राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन की तैयारियों के संबंध में केन्द्रीय समिति की बैठक शुक्रवार 17 जनवरी को है।यह बैठक शाम 5 बजे सांस्कृतिक भवन राजिम में आयोजित की गई है। समिति के अध्यक्ष तथा प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, गृह व लोक निर्माण मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के विशिष्ट सदस्य- संस्कृति खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोगता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत, जल संसाधन मंत्र रविन्द्र चैबे, परिवहन व वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार भी सम्मिलित होंगे।

इसी प्रकार उक्त बैठक में सम्मिलित होने हेतु  जिला प्रशासन द्वारा समिति के विशिष्ट सदस्य सांसद सुनील सोनी और चुन्नी लाल साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, अमितेश शुक्ल, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर और श्डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक लेखराम साहू और संतोष उपाध्याय, जनपद पंचायत फिंगेश्वर, मगरलोड, अभनपुर, राजिम और नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम के राज महन्त श्यामसुंदर दास जी महाराज, सिरकट्टी आश्रम पांडुका के संत गोवर्धन शरण दास जी महाराज, कबीर मन्दिर नवापारा के प्रमुख-संत साहेब, महाप्रभु बल्लभाचार्य प्रकाट्य बैठक जी चम्पारण के अध्यक्ष कमल भाई अडिया,  रमेश पहाड़िया नवापारा , श्याम किशोर शर्मा नवापारा ,  लीलाराम साहू नवापारा,  मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग छ.ग. शासन, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग छ.ग. शासन, आयुक्त रायपुर संभाग, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर, प्रबंध संचालक छ.ग. पर्यटन मंडल रायपुर  को भी आमंत्रित किया गया है।


बैठक में समिति के सदस्स्य रतीरामम साहू नवापारा, जीतसिंह नवापारा, धनराज मध्यानी नवापारा, राजकुमार गोस्वामी राजिम, श्रीचन्द्र मेधवानी राजिम,बैशाखु राम राजिम, लक्ष्मी साहू तथा कलेक्टर रायपुर/धमतरी, पुलिस अधीक्षक रायपुर/धमतरी, डी.ई. विद्युत मण्डल , सी.एस.पी.डी.सी.एल. नवापारा राजिम/धमतरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा व नगर पंचायत राजिम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग-03 रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, सहायक परिवहन आयुक्त रायपुर, खाद्य नियंत्रक रायपुर , अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग राजिम/धमतरी तथा गिरिश  बिस्सा ओएसडी संचालनालय संस्कृति भी बैठक में सम्मिलित होंगे।


 

खबर को शेयर करें