नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी को बंद हुआ और अब तक 19 देशों के 1,214 खिलाड़ी नामित हो चुके हैं। इसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि यह मेगा ऑक्शन की अंतिम सूची नहीं है। अभी इनमें से खिलाड़ियों की छटनी होगी और अंतिम लिस्ट में चुनिंदा खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा। इस बार मेगा ऑक्शन में 10 टीमें शामिल होंगी। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हैं, जो इस सीजन से आईपीएल में जुड़ रही हैं।
मेगा ऑक्शन की पहली सूची में जो 1,214 खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें 270 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने देश के लिए कम से कम एक मैच खेल चुके हैं। वहीं 903 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इसमें 41 खिलाड़ी ऐसे देशों से भी हैं, जहां की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है। ये टीमें सिर्फ टी-20 या वनडे मैच खेलती हैं।
मेगा ऑक्शन में अधिकतम 217 खिलाड़ी बिकेंगे
आईपीएल की एक टीम अधिकतम 25 और कम से कम 18 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ सकती है। इस लिहाज से सभी 10 टीमें मिलकर अधिकतम 250 खिलाड़ी खरीद सकती हैं। इसमें से 33 खिलाड़ी पहले ही रीटेन किए जा चुके हैं। इसका मतलब है कि मेगा ऑक्शन में अधिकतम 217 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 70 है।
मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
- 61 खिलाड़ी जो भारत के लिए कम से कम एक मैच खेले हैं।
- 209 खिलाड़ी जो कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
- 41 खिलाड़ी जिनकी राष्ट्रीय टीम के पास अभी भी टेस्ट टीम का दर्जा नहीं है। (जैसे- नामीबिया, कनाडा आदि)
- 143 भारतीय खिलाड़ी, जो पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन भारत के लिए नहीं खेले हैं।
- छह विदेशी खिलाड़ी, जो पहले आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन अपने देश के लिए नहीं खेले हैं।
- 692 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
- 62 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खोला है।