नई दिल्ली: कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी दिल्ली में हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच हालात को देखते हुए DDMA ने सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है और सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया है। बता दें कि DDMA पहले ही दिल्ली में बार और रेस्टॉरेंट को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगे। हालात को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमए केजरीवाल दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19,166 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि कल हुई DDMA की बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट को बंद रखने का फैसला लिया गया है, हालांकि टेकअवे सुविधा जारी रहेगी। इसके साथ-साथ एक जोन में साप्ताहिक बाजार को केवल एक दिन ही खोलने की ही इजाजत दी गई है।