इस जिले में स्कूल-कॉलेज तुरंत बंद करने के आदेश जारी, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर रोक

अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं इसके रोकथाम से लिए कई जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ साथ अन्य पाबंदियां लगाई गई है। इसी बीच अब सरगुजा जिला प्रशासन ने जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने इस जनपद में सभी गैर व्यवसायिक गतिविधियों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्र में सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान, स्वीमिंग पुल, जिम, पुस्तकालय बंद रहेंगे। स्कूलों में ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई होगी। वहीं व्यापमं और पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे।

बता दें कि रविवार को प्रदेश में 2502 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13068 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिव दर 8.5 प्रतिशत हो गई है।

खबर को शेयर करें