जगदलपुर: भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने शराब दुकान मामले में बयान जारी कहते हुए कहा है कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कांग्रेस सरकार ने जब प्रीमियम शराब दुकान को कांग्रेस के पार्षदों ने बहुमत के साथ पारित किया। तब विधायक का मौन रहना और अब कड़े विरोध को देखते हुए समर्थन देना कहीं न कहीं सुर बदलने जैसा ही प्रतीत होता है, किंतु भारतीय जनता पार्टी व जगदलपुर की जनता के विरोध को नैतिकता के आधार पर समर्थन देकर विधायक रेखचंद जैन ने नगर निगम के कांग्रेस सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर किया है।
बता दें कि विगत दिनों नगर निगम की सामान्य सभा में बहुमत के साथ कांग्रेस पार्षद दल ने प्रीमियम शराब दुकान को मंजूरी मिली थी। जिसके बाद से ही पुराना बस स्टैंड में खुलने वाले शराब दुकान का भाजपा, मुख्य मार्ग व्यापारी संघ व शहर की जनता विरोध कर रही है। इस बीच विधायक रेखचंद जैन के द्वारा कलेक्टर को प्रीमियम शराब दुकान के विरोध में पत्र लिखने के बाद से ही सियासत गर्म हो चुकी है। जिसके बाद कांग्रेस में ही आपसी घमासान देखने को मिल रहा है।