दुर्ग: चोरी करने गये युवक का सिर रोशनदान में फसने से तड़पकर उसकी मौत हो गई है। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा की है।
दरसअल शुक्रवार की रात एक चोर गंजपारा स्थित ऑटो पार्टस की दुकान में चोरी करने की नियत से शटर के ऊपर लगे रोशनदान से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसका सिर रोशनदान और शटर के बीच फंस गया। अकेले होने की वजह से रात भर चोर वहीं तड़पता रहा और फिर उसकी मौत हो गई है।
सुबह जब दुकान का मालिक सुखवंत पहुँचा तो शटर के ऊपर शव लटका देख इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाने में दी। पुलिस सूचना मिकते ही मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक का नाम मुकेश सोरी था, जो गंजपारा का ही रहने वाला था। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।