नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में एक लड़की का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसने अपने प्रेमी को जलाने के लिए सचमुच ही विवाह कर लिया। हालांकि बाद में जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो बुरी तरह रोनी लगी। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की विवाह से जुड़े सभी रीति रिवाज संपन्न होने के बाद पति के साथ सीधे स्टूडियो में पहुंचती है और अपने प्रेमी के लिए एक गाना गाने के कहती है।
पूछने पर वो कहती है- ‘मुझे अपने पूर्व प्रेमी के लिए गाना गाना है।’ सवाल होता है- पूर्व प्रेमी का नाम क्या है? इसपर अब किसी की दुल्हन बन चुकी लड़की जो कुछ कहती है सुनने लायक है।
वो कहती है कि मैं उसका नाम नहीं ले सकती है, क्योंकि वो बदनाम हो जाएगा। वो उसे सच्चा प्यार करती थी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार भी है। वो रोते हुए कहती है- मैं अपने प्रेमी से प्यार करती हूं और वो किसी और से प्रेम करता है। इसपर मैंने उसे जलाने के लिए विवाह का नाटक किया, मगर वो आया ही नहीं और मैं बर्बाद हो गई। वीडियो में ये दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक होता है।