नए नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने भव्य कलश यात्रा एवं बाल योगी संत विष्णु अरोड़ा जी का नगर में स्वागत किया आज से गरियाबंद में 14 जनवरी तक बाल योगी संत विष्णु अरोड़ा के द्वारा भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है आयोजन का शुभारंभ आज कलश यात्रा से हुआ और कलश यात्रा का स्वागत नगर के नए नगर पालिका अध्यक्ष गफ़फू मेमन ने किया।
फारुक मेमन , ब्यूरो चीफ – गरियाबंद
गरियाबंद : नगर के गणमान्य नागरिकों के समूह श्री हरि सत्संग मण्डल के आमंत्रण एवं निवेदन पर बाल योगी संत श्री विष्णु अरोड़ा जी का नगर के गांधी मैदान में आज आगमन हो रहा है। 1 हफ्ते तक से श्री राम कथा के भव्य आयोजन में शामिल होंगे नगर में धर्म प्रेमी सज्जनों को संगठित करने एवं सत्प्रवृत्तियों के पुण्य प्रसार के लिये दुर्लभ आध्यात्मिक एवं भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया रहा है।
कथा वाचक बालयोगी श्री विष्णु अरोड़ा जी महज ढाई वर्ष के उम्र से ही ईश्वरीय कृपा के कारण गीता,रामायण,महाभारत,वेद पुराण आदि सब मुखाग्र था, बिना कोई स्कुली शिक्षा ग्रहण किये भारत के सभी बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी प्रवचन करते हुये सभी को आश्चर्य में डाल देते हैं।
ऐसे संत का गरियाबंद नगर की धरा पर प्रथम बार हुआ आगमन को लेकर नगर के लोगो द्वारा श्री हरि सत्संग संगठन का गठन कर व्यापक तैयारीया किया गया और आज से 14 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कथा का समय दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कथा स्थल गांधी मैदान भव्य कलश यात्रा और राउत नाचा के साथ नगर भ्रमण करते हुए प्रारंभ किया । सात दिवसीय श्री राम कथा में शिव चरित्र , श्री राम जन्म , श्री राम जानकी विवाह , श्री भरत चरित्र , केंवट चरित्र , सुग्रीव शबरी प्रसंग , हनुमंत चरित्र , राम राज्य एवं राम कि महिमा को बताया जाएगा। कथा में परायण कर्ता मजरकट्टा के श्री होरी लाल शर्मा जी है अंतिम दिवस 14 जनवरी को मकर संका्रंति के दिन श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा विशाल भण्डारा भी रखा गया है।
आयोजन में केशव साहू , नरेन्द्र देवांगन , युगल पाण्डे , वीरू यादव , गफ्फु मेमन श्रीमति मिलेश्वरी साहू , रघुवंश चन्द्राकर , लीलाराम सिन्हा , नन्द्रेश गुप्ता , कल्याण चन्द्राकर , मनोज खरे , विकास पारख , हरीश ठक्कर , केशर निर्मलकर , त्रिलोक सिन्हा , जीतेन्द्र यादव , हेमन्त सांग , जी.आर. लोधी , शिवप्रसाद वर्मा , मोहन साहू , तरूण यादव , विजय सिन्हा , धर्मराज सिन्हा , बन्टी साहू , विजय साहू , विष्णु सिन्हा , पुर्णिमा तिवारी , युगल सिन्हा , नारद मेश्राम , देवा मरकाम , मोहन साहू , शंकर लाल पाल , श्यामता तिवारी , एन. गंगासागर दिवान , तुलसी राम साहू , लीला राम निषाद , अरूण सोम , दौवाराम कुम्भकार , रिखी राम साहू आदि। जुटे हुए हैं उक्त जानकारी नगर के तरुण यदु ने दी ।