Khairagarh | छोटी उम्र में बड़ा कारनाम, नवमीं के नौ छात्रों ने मिलकर बनाया 400 फीट तक जाने वाला रॉकेट, स्पेस सेंटर खोलने की है इच्छा

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र हर्षित सिंह और उनके आठ साथियों ने मिलकर रॉकेट गरुड़ टीएन-1 की लॉन्चिंग की है। इस बनाने की कोई कोशिशें अफसल हुई हैं। मगर अब सफलता पूर्वक इसका परीक्षण छात्रों ने कर लिया है। इससे पहले हर्षित और उसके साथियों ने मानव रहित सबमरीन बनाकर सफल प्रयोग किया है। अब छात्रों की यह टीम रॉकेट को स्पेस तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। 500 सौ फीट तक यह रॉकेट जा सकती है।

नौ छात्रों ने मिलकर बना ली है अपनी स्पेस कंपनी

खैरागढ़ केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं के छात्रों ने मिलकर एक कंपनी बनाई है, जिसका नाम इंडियन रिसर्च कंपनी ऑफ स्पेस रखा है। हर्षित सिंह की टीम में उनके सहयोगी साथी आदर्श जंघेल, विभष फोटानी, सत्यम साहू, कौशलेश वर्मा, योगेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण साहू और दुमेश चुरेंद्र हैं।

चौथी क्लास से कर रहे रिसर्च

सभी छात्र चौथी क्लास से इस तरह की रिसर्च पर काम कर रहे हैं। वर्तमान में इन छात्रों ने सबमरीन मैन प्रोजेक्ट, रॉकेट पोजेक्ट सहित अलग-अलग तरीके के फ्यूल का ट्रायल कर रॉकेट को साढ़े 300 से 400 फीट की ऊंचाई तक भेजने का सफल परीक्षण किया गया है। इस रॉकेट को अधिक ऊंचाई तक भेजने के लिए इन की टीम ने लगभग 67 बार फ्यूल का ट्रायल किया था। 68वीं बार में छात्रों को सफलता हाथ लगी है।

1700 में तैयार किया रॉकेट

इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हर्षित और उनकी टीम को अलग-अलग तरह थे। इन खर्चों के लिए रुपयों की जरूरत पड़ती थी। मानवरहित सबमरीन बनने में इन्हें 8000 रुपए लगे थे। वहीं, गरुण टीएन-1 को बनाने में लगभग 1700 रुपये का खर्च आया है।

रॉकेट से मेंढक को भेजा

हर्षित ने बातचीत में कहा कि उनकी टीम लगातार अलग-अलग तरीके से रिचार्ज कर नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्होंने एक प्रोजेक्ट पर विशेष तौर से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी तरफ से बनाए गए रॉकेट TOLV के माध्यम से पहली बार एक मेंढक को ऊंचाई पर भेजा था। इसके साथ ही हर्षित ने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है। हर्षित ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरीके से रिसर्च करने के लिए सरकार से आर्थिक रूप से काफी मदद की आवश्यकता है। सरकार से मदद मिलती है तो हम और बेहतर करेंगे।

प्राइवेट स्पेस रिसर्च सेंटर खोलने की इच्छा

हर्षित ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि वह छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट स्पेस रिसर्च सेंटर बनाना चाहते हैं, जिससे आने वाले दिनों में नए-नए खोज कर सकें। हर्षित के प्रोजेक्ट को देखकर पॉपुलर यूट्यूब चैनल द मडी शो के लिए उन्हें और उनकी टीम को बुलाया गया है। वहीं, हर्षित ने रॉकेट लॉन्चिंग को लेकर बताया कि उनकी टीम ने 2020 से लगातार रॉकेट के सफल परीक्षण को लेकर काम कर रही है। कई बार फेल भी हुए लेकिन अंत में सफलता हाथ लगी है। हर्षित ने बताया कि उनकी टीम इन दिनों टीवीसी पर काम कर रही, जिसमें उनकी टीम ने एक रेडियो टेलीस्कोप भी बनाया है, जिससे ऑफिशियल सैटेलाइट को भी ट्रैक किया जा सकता।

खबर को शेयर करें