RAIPUR | आईपी क्लब में फायरिंग करने वाले आरोपी का पुलिस के निकला जुलूस, हथकड़ी के साथ कुछ दूर तक लेकर आई, लेकिन माहौल तनावपूर्ण हो गया

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आईपी क्लब में फायरिंग करने वाले आरोपी दिलीप मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक पिस्टल, 2 नग जिंदा राउंड जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी का जुलूस निकालने वाली थी, लेकिन उससे पहले दिलीप के परिजन व समर्थक चंगोराभाठा चौक पर इकट्ठा हो गए। पुलिस आरोपी को हथकड़ी के साथ कुछ दूर तक लेकर आई, लेकिन माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को गाड़ी में बैठाकर पुलिस थाना की तरफ बढ़ गई। हंगामा कर रहे लोग पुलिस की गाड़ी की तरफ भी दौड़े।   

एएसपी (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि आईपी क्लब के मैनेजर चिनमय बारीब ने मंदिर हसौद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक 13-14 नवंबर की रात्रि क्लब में लोग डांस कर रहे थे तभी न्यू चंगोराभाठा निवासी दिलीप मिश्रा (37) अपने साथी शैंकी ठाकुर एवं अन्य दो के साथ आया। डांस फ्लोर में आकर कुछ देर बाद दिलीप मिश्रा ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी।

जहां गोली चली उसके बेहद करीब कई लोग खड़े थे। किसी को गोली लगती तो बड़ा हादसा हो जाता। अपराध दर्ज होने के बाद दिलीप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से एक पिस्टल, 2 नग जिंदा राउंड जब्त किया गया है। एएसपी ने बताया कि लोगों में अपराधियों का भय खत्म करने पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

खबर को शेयर करें