बिलासपुर : रामशरण यादव बिलासपुर के महापौर चुन लिये गये हैं। बीजेपी ने निर्वाचन प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया है। बीजेपी के वाकओवर देने की दशा में अब कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी रामशरण यादव का निर्विरोध महापौर चुनना तय हो गया है। देखा जाये तो संख्याबल के हिसाब से बिलासपुर निगम में कांग्रेस का दबदबा था, लिहाजा रामशरण यादव का नया महापौर बनना बिल्कुल तय था। लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी बिल्कुल ही मैदान छोड़ देगी, लेकिन बीजेपी ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में कांग्रेस को वाकओवर दे दिया। आपको बता दें कि बिलासपुर के 70 सीट वाली निगम में कांग्रेस के पास 34 पार्षद थे, जबकि बाद में 3 और निर्दलीय ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया था। बहुमत का आंकड़ा पाने के बाद कांग्रेस का महापौर बनना तय था।