रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज रविवार को अपने दिए बयान में कहा है कि कोरोना कम नहीं हुआ तो दर्शकों को विधानसभा में एंट्री नहीं मिलेगी।
जैसा कि मालूम हो आगामी 13 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने आया हैअभी तक कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिली है उसको देखते हुए 13 तारीख को सत्र बुलाया गया है.जिस ढंग से नवंबर में हम देखेंगे कि कोरोनावायरस अगर कम हो जाता है तो कोरोना के लेकर कुछ छूट दे सकते हैं.
जैसे पिछले विधानसभा में हम लोगों ने दर्शकों को आने नहीं दिया था अगर कोरोना वायरस केस ज्यादा हुआ तो दर्शकों को विधानसभा में एंट्री नहीं दी जाएगी।अगर कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा या कम होगा तो कुछ अंश में प्रवेश की सुविधा दी जाएगी बाकी जो शासकीय कार्य है वो किये जायेगे।