रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में देर शाम फिर से एक गोलीकांड हुआ है. ख़बर है की नारियल पानी व्यवसायी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। व्यवसायी को बेहद गंभीर हालत में मेकाहार दाखिल कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक व्यवसायी का नाम राजकुमार जायसवाल बताया गया है जो कि नारियल पानी बेचने का व्यवसाय करता था,यह क़रीब तीन वर्ष पहले ही रायपुर आया था, मृतक मूल रुप से यूपी का रहने वाला था। मृतक की पत्नी किराना दुकान चलाती है।
जानकारी के अनुसार घटना रात 9:30 बजे गोकुल नगर आरडीए कालोनी के पास हुई है. मृतक राकेश जायसवाल आएडीए कालोनी में रहता है. नारियल पानी बेचने का व्यवसाय करता है. मूलतः जौनपुर का रहने वाला है. 2 साल पहले ही रायपुर आया था. जब से रायपुर आया है नारियल पानी बेचने का काम करता है. आरडीए कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहता था.
हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है. एसएसपी आरिफ शेख और सीएसपी पुरानी बस्ती केके पटेल भी मौके पर मौजूद है.