बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब गोवा का प्लान और भी आसान हो गया है। बिलासपुर, रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के यात्रियों को गोवा के लिए बिलासपुर। स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल रही है। वास्को डी गामा से जसीडीह के बीच ट्रेन चलेगी। रेलवे यात्रियों को वास्को-द-गामा- जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा देगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन मडगांव से 06397 वास्को-द-गामा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 नवंबर, 2021 से 28 जनवरी, 2022 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 नवंबर, 2021 से 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन को 06397/06398 नंबर के तौर पर चलाया जाएगा। प्रतिदिन चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन वास्को-द-गामा से जसीडीह के लिए पांच नवंबर से 28 जनवरी तक चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन जसीडीह से वास्को-डी-गामा के लिए आठ नवंबर से 31 जनवरी तक छूटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को दो एसएलआर, पांच सामान्य, 11 स्लीपर और दो एसी-3 , एक एसी- 2 कोच की सुविधा मिलेगी।
रेलवे का कहना है कि यात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से सुरक्षित होगा। ट्रेन में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को सफर करने की इजाजत होगी जिनके पास कंफर्म टिकट होगा। रेलवे कोरोना को लेकर भी सतर्क है। सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल और सभी जरूरी नियम और एहतियातों का पालन करना होगा।
रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय भी जारी कर दी है। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन वास्को द गामा से 05.15 बजे छूटकर 05.55 बजे मडगांव, 06.20 बजे सांवडें, 06.50 बजे कुलें और कैसल राक, लोंदा, धारवाड़, हुबली जंक्शन, गदग, कोप्पल, होसापेटे, 05.35 बजे वल्लारशाह पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहरने के बाद रवाना होगी और 09.45 बजे गोंदिया, 11.55 बजे दुर्ग, 12.35 बजे रायपुर, 14.30 बजे बिलासपुर पहुंचकर 14.45 बजे छूटेगी और झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, धनबाद होते हुए 07.00 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में जसीडीह से 13.10 बजे छूटेगी. बिलासपुर पहुंचने का समय 04.50 बजे और वास्को द गामा 14.40 बजे पहुंचेगी।