स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, टॉप-20 में MP के 6 शहर

भोपाल: स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इंदौर शहर एक बार फिर से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना गया है। लगातार चौथी बार 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की सूची में इंदौर ने नंबर वन शहर बना है। जबकि दूसरे पायदान पर राजधानी भोपाल है। वहीं तीसरे नंबर पर गुजरात के सूरत शहर है। बता दें कि टॉप 20 शहरों की लिस्ट में मध्यप्रदेश के 6 शहर शामिल हैै।

बता दें कि पहली और दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस सूची में भोपाल शहर कोक्लीन नेस्ट कैपिटल का अवार्ड मिला है। वहीं देश प्रदेश की नगरपालिका में खरगोन नंबर 1 पर रहा।

खबर को शेयर करें