BIJAPUR | तेलगांना सीमा पर ग्रे हाउंड का ऑपरेशन, दो माओवादियों ढेर, दोनों तेलंगाना राज्य कमेटी के माओवादी थे

बीजापुर:  छत्तीसगढ़ तेलंगाना सरहद पर ग्रे हाउंड और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों का शव बरामद हुआ है। दोनों माओवादियों के पास से AK-47 समेत बड़े हथियार बरामद हुए हैं।

बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने बताया

“तेलगांना सीमा पर ग्रे हाउंड का ऑपरेशन हुआ है, माओवादियों को गंभीर नुक़सान हुआ है.. दो माओवादियों के मारे जाने की ख़बर है, तीनों ही तेलंगाना राज्य कमेटी के माओवादी थे”

पंक्तियों के लिखे जाने तक यह ख़बर है कि माओवादियों से मुठभेड़ ख़त्म हो गई है। विस्तृत ब्यौरा तेलंगाना पुलिस कुछ ही देर में जारी कर सकती है।

खबर को शेयर करें