मायावती ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बोला हमला, कहा- लखीमपुर कांड जैसी ही छत्तीसगढ़ की घटना, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में वाहन से भीड़ को कुचलने की घटना से बेहद मर्माहित हैं। उन्होंने इस घटना की तुलना लखीमपुर खीरी कांड से करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

छत्तीसगढ़ में जशपुर में एक कार के भीड़ को रौंदने की निंदा करते हुए मायावती ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में दुर्गा मां की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना दुखद है। यह लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी के साथ सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

 
इसके अलावा मायावती ने दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक बताते हुए पुलिस से घटना को  गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।  मायावती ने कहा कि पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें।

खबर को शेयर करें