MAHASAMUND | सरपंच के घर दशगात्र में शामिल 100 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में कराया गया भर्ती, कलेक्टर व जिला प्रशासन मौजूद

महासमुंद: पिथौरा के अंशुला गांव में सरपंच गीतांजलि साहू के घर दशगात्र में शामिल हुए 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। बाकी लोगों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गीतांजलि साहू के सास का कुछ दिनों पहले निधन हुआ था, उनका दशगात्र कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग इस दशगात्र भोज में शामिल हुये थे। भोजन करने के बाद करीब 100 से ज्यादा लोगों को अचानक उल्टी और दस्त होने लगी। लोगों की तबीयत खराब होता देख सभी को बिमार हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

खबर को शेयर करें