- पुलिस ने गाड़ियां की सीज
- खनिज विभाग को किया सुपुर्द
ताहिर खान
बीजापुर: जिले में अवैध रेत उत्खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भोपालपटनम में अवैध रेत उत्खनन करते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भोपालपटनम ब्लाक के रामपुरम स्थित चिंतावागु नदी से अवैध रेत उत्खनन कर भोपालपटनम लाकर बेच रहे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा है। भोपालपटनम थाना प्रभारी विनोद एक्का ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ी गई गाड़ियां स्थानीय व्यक्तियों की हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें पूर्व में भी अवैध रेत उत्खनन न करने की हिदायत भी दी गई थी। बावजूद ये मनमानी तरीके से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे।
टीआई एक्का ने बताया कि तिमेड में रेत का टेंडर भी हो चुका है और रेत डंप भी किया गया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को स्थानीय लोगों को कम दर पर रेत देने के लिए भी कहा गया है। इधर अवैध रेत से भरी तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने सीजकर थाने लाया है। पुलिस ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दे दी है। अब आगे की कार्यवाही खनिज विभाग करेगी।