विजय देवांगन
धमतरी: जिले के मगरलोड ब्लॉक के पठार के आश्रित गांव मूलगांव में रविवार को 15 गांव के करीब 500 से अधिक किसान जुटे। यहां के सामुदायिक मंच पर किसानों के हितों से संबंधित 5 प्रस्ताव पारित कर सांसद, विधायक एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने का फैसला हुआ।
किसानों ने मूलगांव में उप धान खरीदी केंद्र खुलवाने, अकाल की स्थिति में दक्षिण मगरलोड को सूखा घोषित क्षेत्र कराने, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मगरलोड के पासबुक एंट्री मशीन के सुधार कराने, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिंगपुर के प्रबंधक का अन्यत्र स्थानांतरण, फसल बीमा योजना का लाभ जिन गांवों एवं व्यक्तियों को नहीं हुआ है जैसे आदि का प्रस्ताव पारित किया। 5 प्रस्तावों को लेकर के कांकेर सांसद मोहन मंडावी, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव एवं धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा को प्रस्ताव अनुसार ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।
उपस्थित किसानों ने सिंगपुर सोसायटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को अपनी समस्याओं के संबंध में जानकारी दी। बैठक का संचालन रामायण सिन्हा बिरझूली ने किया।
बैठक में जुटे इन गांव के सैकड़ों किसान
बैठक में किसान भारत दिवान, दयालु ध्रुव, बिसुन ध्रुव, गौतम ध्रुव, विमल दिवान,चमन सिन्हा,छेदन यादव,बिसाल सिन्हा, दिलीप साहू,मोहन साहू,अभेराम यादव,पूरन पहरिया,ईश्वर यादव,डोमन सिन्हा,दिनेश सिन्हा, सुखउ ध्रुव, सियाराम ध्रुव, माँनसिंग ध्रुव,धनसाय साहू,कोमल ध्रुव, विपत ध्रुव,गोवर्धन ध्रुव, प्रहलाद साहू,चोवा राम साहू,महेन्द्र साहू,लोकेश साहू, देवसिंग ध्रुव,ओमप्रकाश ध्रुव, फागु राम सिन्हा,विष्णु सिन्हा, ग्राम बिरझूली,पेण्ड्रा, कोसुम खूंटा,आलेखूंटा, बोदलबाहरा, पठार,मूलगांव, बेन्द्रा चुआ, पिपरौद,सोनारिनदेहांन,खड़मा,मड़वापथरा, सरईरुख, गिरहला ग्रामों के प्रमुख किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।