5 अगस्त को होगा दिल्ली में संसद घेराव – बस्तर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व दर्जनों कार्यकर्ता होंगे शामिल

जगदलपुर: देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस जासूसी कांड व तीनों कृषि कानून, बेलगाम बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के आव्हान पर आगामी 5 अगस्त को युकां कार्यकर्ता दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे।

बस्तर जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हुए हैं. इन सबका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है. जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है, लेकिन मोदी सकार अपने एजेंडे पर चलकर संसद को बाधित किए हुए हैं ताकि जवाबदेही से बचा जा सके।

जनहित के मुद्दों को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पुर्णचंद्र कोको पाढ़ी के आदेशानुसार व जिलाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी के नेतृत्व में जिले भर के दर्जनों कार्यकर्ता संसद घेराव प्रदर्शन में शामिल होंगे।

खबर को शेयर करें