रायपुर :
सेंट्रल इंडिया न्यूज़ (CIN) ने पाठकों की राय जानने के लिए नया सेगमेंट शुरू किया है आप भी अपनी राय वोटिंग के माध्यम से बता सकते है. हमारे इस प्रयास को सराहा जा रहा है और हम इस सेगमेंट को लगातार जरी रखेंगे. इस सेगमेंट में हमने आपकी राय जाननी चाही थी की नगर निगम के महापौर का चुनाव किसे करना चाहिए?
हमारे पाठकों ने इस पर अपनी राय बताई. 79 प्रतिशत लोगों की राय है की यह निर्णय जनता द्वारा किया जाना चाहिए वहीँ 21 प्रतिशत लोगो का मानना है की पार्षदों को महापौर चुनने का अधिकार होना चाहिए.