चंद रूपयों के लिए पति ने पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे ब्लैकमेल

काशीपुर: यह खबर आपको चौका देगी क्योंकि एक शख्स अपनी ही पत्नी को चंद रुपयों के लालच में दोस्तों के सामने परोसता है और अपनी ही पत्नी की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता है। सुनने में अजीब लगता है पर पुलिस में जब महिला ने अपना दर्द बयां किया तो पुलिसवाले भी उसकी आपबीती सुनकर दंग रह गए।

यह संगीन मामला काशीपुर में सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। महिला ने मीडिया से आपबीती बयां करते हुए बताया कि दहेज के लिए उसको जिस्मफरोशी के गोरखधंधे में धकेल दिया गया है। विरोध करने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। वहीं महिला ने अब पुलिस की शरण लेते हुए अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर पति और पति के मामा पर कार्रवाई की मांग की है।

महिला का आरोप है कि उसका पति और परिवार के लोग दहेज के लिए उसका लगातार शोषण कर रहे है। यही नहीं पैसे ना देने पर महिला को जिस्मफरोशी के धंधे में भी धकेला गया है। महिला का आरोप है कि कई बार उसका सहारा लेकर पति और रिश्तेदार लोगों को ब्लेकमेल भी करते थे। जिससे वो लाखों रुपए वसूला करते थे।

खबर को शेयर करें