सुकमा: नक्सलियों ने बंधक बनाए गए 7 युवकां को चेतावनी देकर रिहा कर दिया है। युवाओं को छुड़ाने गए ग्रामीण भी सातों युवाओं को लेकर घर आ गए हैं। बताते चलें कि पुलिस से बात करने और मुखबिरी करने का आरोप लगाकर 7 युवााओं को कुंदेड़ गांव से दो दिन पहले नक्सली अगवा कर ले गए थे।
गांव के लोगां को जब पता चला तो आधा गांव युवााओं को रिहा करवाने नक्सलियों के पास गया। तोलावर्ती इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगायी और युवाआें को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। ग्रामीण युवाओं को लेकर देर रात अपने घर आ गए। आपको बता दें कि अपहरण के बाद से ही पुलिस और प्रशासन युवाओं को छुड़ाने की कोशिश में जुट गयी थी।