महासमुंद: तुमगांव में दर्दनाक हादसे में 2 लोगां की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मालूम चला है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मृतकों का नाम रामनाथ निषाद है, वहीं दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी है। घायल युवक का नाम कृष्णा बताया जा रहा है। वे तुमगांव के ही रहने वाले थे। तुमगांव तिराहा के पास एक यात्री बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दो युवकां की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक और सड़क हादसे में 19 जख्मी हो गए हैं।