RAIPUR | राजधानी में युवतियां ने चलाए जमकर लात-घूंसे, सोशल मीडिया में जमकर हुआ वायरल, आप भी देखें वीडियो

रायपुर: इन दिनों एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवतियां एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चला रही हैं। करीब 1 मिनट का वीडियो किस जगह का है और किस वजह से उनमें मारपीट हो रही है, यह साफ नहीं हो पाया है।

जो आस-पास दुकानें दिख रही हैं, उसके हिसाब से यह राजधानी दिख रहा है पर कौन सा इलाका ये समझ में नहीं आ रहा है। लड़कियों को लड़ते देख दुकानदारों ने फटकरा लगायी तो युवतियां अलग हो गयी। वीडियो किसने बनाकर वायरल किया ये भी पता नहीं चल पाया है।

https://www.youtube.com/watch?v=cTlNMaIC0XY
खबर को शेयर करें